यूरोकिट्स प्ले स्कूल में वार्षिक प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

Spread the love

 यूरोकिट्स प्ले स्कूल में वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इस आयोजन के तहत बच्चों को बनाने के लिये दिये गये मॉडल्स की प्रदर्शनी की गई। बच्चों ने अलग अलग टॉपिक्स चर पेरेन्ट्स की सहायता से बहुत ही सुन्दर मॉडल्स बनाये।

स्कूल की प्रिंसिपल मिसिज सीमा बहल ने विधिवत फीता काटकर कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया, तथा मॉडल्स का निरीक्षण कर के निर्णय दिया।

आज पेरेन्टस को भी इस एक्जीनीशन को देखने के लिये आमंत्रित किया गया, पेरेन्ट्स ने मॉडल्स की बहुत ही सरा‌हना की। टॉपिक्स इस तरह से थे – मीन्स ऑफ ट्रांसपोर्ट , वाइल्ड एनीमल पैट एनीमल, हैल्दी फूड, माय फैमिली,

1st – सात्तिक, युवान, शिवोम, देवाशी, अहवेता
2nd – आद्विक सामटा, शिवेन, गाम्या, अयाश शर्मा
3rd – यषिका नेगी, गौराश, अरिहान वानी, वर्निका, रिडित, वैदेही,