राजगढ़ 4 अगस्त । हिमाचल निर्माता डॉ0 वाईएस परमार की 115वी जंयती के अवसर पर बुधवार को यशवंतनगर (गिरिपुल ) में उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की गई । गौर रहे कि यशवंतनगर को गिरिपार क्षेत्र के प्रवेश द्वार माना जाता है जहां पर डॉ0 परमार की स्मृति में उनकी प्रतिमा स्थापित की गई है । इस मौके पर क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा डॉ0 परमार की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । जिसमें वयोवृद्ध पहाड़ी कवि हेतराम पहाड़िया, करगानू के वरिष्ठ नागरिक कपूर सिंह , देवीराम, जिला कांग्रेस महासचिव राजेन्द्र ठाकुर, पच्छाद कांग्रेस के महासचिव जितेन्द्र वर्मा, स्थानीय प्रधान विद्यानंद, अरूण चौहान, अनुज, ठाकुर, संजय राणा , स्थानीय पंचायत व व्यापार मंडल पदाधिकारियों सहित असंख्य लोगों ने डॉ0 परमार को पुष्पांजलि अर्पित की । गौर रहे कि करीब 50 वर्ष पूर्व गिरि नदी पर डॉ0 परमार द्वारा पुल का लोकापर्ण किया गया था और इस स्थल का नामकरण भी हिमाचल निर्माता के नाम पर यशवंतनगर किया गया था । तीन जिलों का केंद्र बिदूं यशवंतनगर को अतीत में गिरिपुल के नाम से जाना जाता था । इस मौके पर व्यापार मंडल द्वारा इस मौके पर लडडू भी वितरित किए गए ।