ने भी जमा दो मेडिकल में दूसरा
आयुष पुंडीर ने तीसरा स्थान हासिल किया है। नरेश चौहन ने बताया कि इसके इलावा नॉन मेडिकल में
दिव्यांश भारद्वाज ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करके पहला स्थान व्
अभिषेक कंगल ने दूसरा स्थान व्
कृति सूद ने तीसरा स्थान हासिल किया है। स्कुल के प्रिन्सिपल विजय वर्मा ने बताया कि उनके स्कुल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है जिसके लिय उन्होंने स्कुल के सभी होनहार विद्यार्थियों को बधाई दी है साथ ही भविष्य के लिय भी शुभकामनाएं दी है। इसके इलावा उन्होंने स्कुल के अध्यापको जिसमे लक्ष्मी जमा दो के बचो को कमेस्ट्री व् मनोहर फिजिक्स व् राधिका इंग्लिश व् लता मेथ व् प्रगति बायोलोजी व् विनोद शारीरिक शिक्षा की शिक्षा देते है उपरोक्त सभी अध्यापको ने भी बच्चो की शिक्षा के लिए पूरी मेहनत की है जिसके लिए सभी बधाई के पात्र है।