मेरी पाॅलिसी मेरे हाथ’ वितरण कार्यक्रम के तहत अतिरिक्त उपायुक्त ने किसानों को बीमा पाॅलिसी देकर किया सम्मानित

Spread the love

मेरी पाॅलिसी मेरे हाथ’ वितरण कार्यक्रम के तहत अतिरिक्त उपायुक्त ने किसानों को बीमा पाॅलिसी देकर किया सम्मानित
बिलासपुर 26 फरवरी 2022 – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को ‘मेरी पाॅलिसी मेरे हाथ’ वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए आज बचत भवन में अतिरिक्त उपायुक्त तोरूल रवीश ने किसानों को बीमा पाॅसिली देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य किसानों को फसल बीमा योजना के तहत पाॅलिसी का वितरण किया जाना है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों की फसलों से जुड़े हुए जोखिमों की बजह होने वाले नुकसान की भरपाई करने का माध्यम है। जिससे किसानों को अप्रत्याक्षित या प्रतिकूल मौसम की बजह फसलों को हुए नुकसान की भरपाई की जाती है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्राकृतिक आपदा जैसे ओलावृष्टि, भूस्खलन, बादल फटने तथा आग लगने आदि से होने वाले फसल के नुकसान से किसानों को बीमा सुरक्षा प्रदान की जाती है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा प्राप्त करने के इच्छुक किसान निकटतम बैंक शाखा, सहकारी समिति, अधिकृत चैनल, जनसेवा केन्द्र, बीमा कम्पनी या उनके अधिकृत एजेंट से सम्पर्क कर सकते है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को खरीफ मौसम के लिए 2 प्रतिशत, रबी मौसम के लिए 1.5 प्रतिशत, व्यावसायिक व बागवानी फसलों हेतु अधिकतम 5 प्रतिशत प्रीमियम ही देय करना होता है।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस योजना के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा किसानों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करें। इसके अतिरिक्त समय-समय पर आयोजित प्रशिक्षण शिविरों में किसानों और बागवानों से जुड़ी अन्य योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी देकर लाभान्वित करें तथा पंचायती राज संस्था के प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए इस योजना को जन-जन तक पहंुचाएं।
इस अवसर पर उप निदेशक कृषि डाॅ. प्राची, उप निदेशक बागवानी डाॅ. माला, एलडीएम ए.के गुप्ता, जिला पंचायत अधिकारी शशिबाला, जिला कृषि अधिकारी राजीव शर्मा, डाॅ. बी.डी सांख्यान, डाॅ. पवन शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।