मुख्यमंत्री के संबोधन और संवाद कार्यक्रम की लाइव कवरेज का ज़िला में होगा प्रसारण

Spread the love

पांच एलइडी वॉल के माध्यम से कार्यक्रम देख सकेंगे लोग 

ज़िला में 281 ग्राम पंचायतों और खंड विकास  कार्यालयों में भी होगी व्यवस्था 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध रहेगा प्रसारण 

चंबा, 5 मार्च

मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर द्वारा वित्त वर्ष 2022-23 के बजट से संबंधित प्रदेशवासियों के साथ संबोधन और संवाद के लिए 6 मार्च को राजधानी शिमला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की लाइव कवरेज को ज़िला में प्रसारित करने को लेकर प्रधान सचिव सामान्य प्रशासन के साथ उपायुक्त डीसी राणा ने वीडियो  कॉन्फ्रेंस करने के बाद बताया कि ज़िला में सभी विधानसभा क्षेत्रों में  एलईडी वॉल के माध्यम से कार्यक्रम की लाइव कवरेज को प्रसारित किया जाएगा ।

उपायुक्त ने  बताया कि कार्यक्रम की लाइव कवरेज  प्रसारण के लिए  ज़िला में 281 ग्राम पंचायतों और  सभी खंड विकास अधिकारियों के कार्यालयों में व्यवस्था सुनिश्चित बनाई गई है ।

उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम की लाइव कवरेज  विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से भी देखी जा सकेगी । 

यहां स्थापित होंगी एलईडी वॉल

विधानसभा क्षेत्र चंबा –    बचत भवन 

विधानसभा क्षेत्र डलहौजी – राजकीय महाविद्यालय सलूणी

विधानसभा क्षेत्र भटियात –  चुवाड़ी 

विधानसभा क्षेत्र भरमौर   -चौरासी मंदिर परिसर

विधानसभा क्षेत्र चुराह  – पंचायत समिति सम्मेलन कक्ष