मुंबई में बैठे ठगों की शिकार हुई शिमला की युवती,मामला दर्ज..

Spread the love

मुंबई में बैठे ठगों की शिकार शिमला की युवती हुई है। शिमला पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार ठगों ने शिमला की युवती के नाम पर लाखों का लोन निकाल लिया। ठगी की शिकार हुई युवती शिमला के उपनगर संजौली की रहने वाली है। आरोपियों ने कोरोना लोकडाउन के दौरान मुम्बई में बैठकर इस ठगी को अंजाम दिया। दरअसल लोकडाउन में पीड़ित युवती मुम्बई में रह रही थी और उसका नया डेबिट/एटीएम कार्ड व बैंक से लिंक मोबाइल नम्बर शातिर ठगों के हाथ लग गया था। ठगों ने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर साढ़े तीन लाख रुपये का लोन ले डाला। लंबे समय तक लोन की किश्त नहीं आने पर बैंक प्रबंधन ने महिला को लोन चुकता करने का नोटिस भेजा, तो उसके होश उड़ गए। अपने साथ ठगी का खुलासा होने पर युवती ने शिमला के ढली पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।