मिंजर मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए ऑडिशन आयोजित

Spread the love

उपमंडल चंबा तथा जिला से बाहर  संबंध रखने वाले 184  कलाकारों ने लिया भाग

अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों के चयन हेतू 6 सदस्यीय निर्णायक समिति द्वारा आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा (बाल) में चंबा उपमंडल तथा जिला से बाहर के कलाकारों ऑडिशन के लिए गए । जिसमें 184  कलाकारों ने भाग लिया। गठित कमेटी ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 से 21 जुलाई तक कलाकारों की चयन प्रक्रिया के लिए गठित की गई 6 सदस्यीय निर्णायक समिति द्वारा जिला के विभिन्न उपमंडलों के अलावा जिला से बाहर के कलाकारों सहित कुल 482 ऑडिशन लिए गए । कमेटी ने बताया कि लिए गये ऑडिशन में मेरिट के आधार पर ही कलाकारों को अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में प्रस्तुति देने का मौका दिया जायेगा।