मारपीट के दौरान व्यक्ति ने दूसरे की बाजू को दांत से काट कर किया लहूलुहान…..

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के हरोली थाना के तहत बट्ट खुर्द में एक व्यक्ति से मारपीट हुई है। मारपीट के दौरान एक व्यक्ति ने गुस्से में आकर दूसरी की बाजू को दांत से काटकर लहूलुहान कर दिया। हमले में घायल व्यक्ति को हरोली अस्पताल में मेडिकल व उपचार करवाया गया।

वहीं, पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गुरचरण गिरी निवासी बट् खुद ने बताया कि शुक्रवार रात्रि 10 बजे बाबा भरथरी मंदिर बट्ट खुर्द के बाहर बैठा था। इतनी देर में गांव का ही यशपाल शराब के नशे में आया और ईंट व रोड़े फेंकने लगा। इतना ही नहीं यशपाल ने उससे हाथापाई करते हुए बाजू के ऊपर दांत से काट दिया। इससे बाजू पर गहरे जख्म हो गए।

मामले को लेकर गुरचरण ने पुलिस के पास शिकायत दी है। डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।