मार#पीट कर मोबाइल छीनने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

घनागुघाट बाजार से सामान खरीदकर अपने दोस्त के साथ घर लौट रहे एक व्यक्ति के साथ हमला करने और उसके साथ मारपीट करने और उसका मोबाइल फोन छीनने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी के आपराधिक इतिहास की पड़ताल की जा रही है। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार घनागुघाट निवासी धनीराम ने अर्की थाने में तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार को शाम करीब 6 बजे शाम जब वह घनागुघाट दुकान से सामान खरीद कर अपने दोस्त के साथ अपने घर जा रहा था तो घनागुघाट निवासी धर्मेन्द्र ने इनका रास्ता रोककर इनके साथ मारपीट की तथा उसका मोबाइल फोन छीन लिया और जेब से दो हजार की नकदी निकाल ली । धर्मेन्द्र कुमार ने इनके साथ गाली गलौच करके जान से मारने की धमकियाँ भी दी । इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद रविवार को आरोपी 45 वर्षीय धर्मेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इस आरोपी से वारदात के समय छीना गया मोबाईल फोन भी बरामद कर लिया गया है । आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है । उसे आज अदालत में पेश करने के लिए भेजा गया है।