चिंतपूर्णी मंदिर में माथा टेकने आए पंजाब के 53 वर्षीय श्रद्धालु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान हरिओम वर्मा पुत्र स्वर्गीय मदन लाल वर्मा निवासी खरड़, जिला मोहाली पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक व्यक्ति बुधवार को परिवार सहित माता चिंतपूर्णी मंदिर परिसर में दर्शन करने के लिए आया था। मंदिर परिसर में हरिओम वर्मा की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इस दौरान सीने में दर्द होने के बाद हरिओम बेहोश हो गया। परिजनों ने व्यक्ति को उपचार के लिए सिविल अस्पताल चिंतपूर्णी पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। डीएसपी अंब वसुधा सूद ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।