महिला की हत्या मामले में 31 वर्षीय सौरव कुमार गिरफ्तार

Spread the love

पुलिस चौकी सपरून सोलन में सूचना मिली कि गांव गलोग में नेपाली मूल की महिला गंगा देवी पत्नी चन्द्र सिंह निवासी नेपाल हाल रिहायिश गांव गलोग, डा०खा० बड़ोग तह० व जिला सोलन हि०प्र० की मृत्यु हो गई। इस सूचना पर पुलिस थाना सदर सोलन व पुलिस चौकी सपरून की एक टीम गांव गलोग पंहुंची जहां पर एक महिला मृत हालत में पड़ी थी। मौका पर मृत महिला के शव का गहनता से निरीक्षण किया गया जो निरीक्षण के दौरान मृतका के गले में गला घोंटने के निशान पाये गये इसके ईलावा मृतका की कनपटटी व शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान पाये गये । मृतका के नाक मुहं में भी खून जमा हुआ था। मामले की जांच व मौका पर मौजूद लोगों से पूछताछ के दौरान मृतका के पुत्र श्री संजु कुमार ने जाहिर किया कि दिनांक 20-11-2025 को दिन के समय यह, इसकी माता गंगा देवी, चाचा विजय, सौरव व जीवन ने क्वार्टर में ईक्टठा खाना पीना किया । उसके उपरान्त यह, इसका चाचा विजय व जीवन इनके क्वार्टर में सो गये थे। इनकी माता जी इनके चाचा विजय के कमरा में सो गई थी । सौरव जो इनके साथ था वहां से चला गया था। शाम के समय सौरव फिर से इनके क्वार्टर आया जिसने इन्हे उठाया। उसके बाद यह उठकर अपने चाचा विजय के क्वार्टर बीडी लेने के लिये गया तो देखा कि इनकी माता कमरा में कम्बल ओढ कर सोई थी जिसे उठाने के लिये इन्होंने उसे आवाजे लगाई परन्तु इनकी माता ने कोई भी जवाब न दिया। जब इन्होंने अपनी माता के मुहं से कम्बल उठाया तो इनकी माता के मुहं से खून निकल रहा था तथा गले के सामने व दाहिनी तरफ निशान पड़े थे । इन्हें शक है कि इनकी माता की सौरव ने गला घोंटकर हत्या की है क्योंकि एक दिन पहले सौरव् ने इनकी माता से बहसबाजी की थी। जिस पर उपरोक्त अभियोग पुलिस थाना सदर सोलन में पंजीकृत किया गया। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मामले में संलिप्त आरोपी सौरव कुमार पुत्र श्री देवित कुमार निवासी गांव अम्बेक बस्ती डा०खा० व तहसील फागू जिला दार्जिलिंग पश्चिम् बंगाल उम्र 31 वर्ष को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की गई तथा पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर गिरफतार किया गया । अन्वेषण के दौरान घटनास्थल का निरिक्षण SFSL जुन्गा की टीम से भी करवाया गया तथा SFSL की टीम की सहायता से घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा करके कब्जा पुलिस में लिए गए I गिरफतार आरोपी को आज दिनांक 21-11-2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। मामलें में जांच जारी है ।