सिरमौर के एक युवक को नदी किनारे जन्मदिन की पार्टी करना महंगा पड़ गया है। 18 वर्षीय युवक की टोंस नदी में डूबने से मौ#त हो गई है।
जानकारी के अनुसार हा#दसा लालढांग के समीप टोंस नदी में उस समय पेश आया जब युवक दोस्तों के साथ पार्टी करने नदी किनारे गया था। इसी दौरान युवक नदी में नहाने के लिए उतरा और देखते ही देखते पानी के तेज बहाव में बह गया। दोस्तों ने युवक को बचाने का प्रयास किया लेकिन उनका प्रयास विफल रहा। मौके से गुजर रहे थाना प्रभारी ने एसडीआरएफ को सूचित किया जिसके बाद टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। काफी देर बाद युवक का श#व नदी से बरामद हुआ जिसे नदी से बाहर निकाला गया।मृ#तक की पहचान अनुराग चौहान (18) पुत्र श्याम सिंह, निवासी किलौड़ गांव, जिला सिरमौर रूप में हुई है। वहीं जांच अधिकारी ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच कर आगामी कार्रवाई जारी है।