मरीज को अस्पताल ले जा रही एक एम्बुलेंस को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में मरीज की मौत हो गई है। जबकि चालक व परिचालक सहित कार में सवार यात्री घायल हो गए।
बता दें कि सिडकुल स्थित पैनासोनिक कंपनी में कार्यरत कर्मचारी जगजीत सिंह की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उपचार के लिए श्रमिक को पैनल अस्पताल भूमानंद ले जाया जा रहा था। लेिकन हाईवे पर रानीपुर झाल से मुड़ने के दौरान एम्बुलेंस को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि एम्बुलेंस पलट गई। जिससे एम्बुलेंस में मौजूद फैक्ट्री कर्मचारी की मौत हो गई। जबकि एम्बुलेंस के चालक व परिचालक और कार सवार यात्री घायल हो गए। एंबुलेंस के चालक परिचालक व कार सवार यात्रियों चोट आईं हैं। ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।