मणिमहेश यात्रा के दौरान सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौ.त, 10 घा.यल

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में मणिमहेश यात्रा (Mani Mahesh Yatra) के दौरान एक दु:खद सड़क हादसा होने का समाचार मिला है, जिसमें तीन श्रद्धालुओं की जान चली गई। हादसा भरमौर-भरमाणी सड़क मार्ग पर हुआ, जब श्रद्धालुओं से भरा एक वाहन (HP 02 C 0345) अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में वाहन में सवार 10 लोग घायल हो गए हैं।बताया जा रहा है कि ये हादसा बुधवार सुबह करीब आठ बजे हुआ। पंजाब के पठानकोट के श्रद्धालु चौरासी मंदिर में शीश नवाने के बाद भरमाणी माता के मंदिर जा रहे थे।  डंगा धंसने की वजह से हादसा हुआ। बोलेरो कैंपर में 13 श्रद्धालु सवार थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब वाहन तीव्र मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और सीधा गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग और प्रशासनिक टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नागरिक अस्पताल भरमौर में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने के लिए राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया। बचाव कार्य में स्थानीय निवासियों ने भी अहम भूमिका निभाई। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) के लिए रैफर किया गया है।

प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और इस बीच मणिमहेश यात्रा के दौरान यात्रियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। हादसे से पूरे इलाके में शोक और चिंता का माहौल बना हुआ है और लोग घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

उधर,एमबीएम न्यूज़ नेटवर्क से बातचीत में भरमौर के एसडीएम केएस राणा ने बताया कि 4 गंभीर रूप से घायलों को टांडा रैफर  किया गया है जबकि 6 का भरमौर में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि ये श्रद्धालु मणिमहेश की यात्रा पर थे।