मंडी में टिप्पर और बस के बीच जोरदार टक्कर, चालक सहित 12 लोग गंभीर रूप से घायल

Spread the love

उन्होंने बताया कि पुलिस ने दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है.जोगेंद्रनगर उपमंडल के लडभडोल क्षेत्र में तैण के पास गुरूवार को निजी बस और टिप्पर में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में टिप्पर चालक सहित बस में बैठे 12 लोग घायल हो गए।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, निजी बस बैजनाथ से सांडापतन की ओर जा रही थी। तैण के पास बस और टिपर में अचानक जबदस्त भिडंत हो गई। भिड़ंत में टिप्पर चालक सहित बस में मौजूद कई सवारियां घायल हो गईं।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची।सभी घायलों को तुरंत प्रभाव से 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल लडभडोल लाया गया। लडभडोल अस्पताल में तैनात डॉक्टर अदिति अवस्थी ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। उन्होंने बताया कि घटना में घायल सभी लोग उटपुर और सांडापटन के ही रहने वाले हैं, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल हैंं। वहीं अस्पताल पहुंचकर लडभडोल तहसीलदार मेघना गोस्वामी ने घायलों का हाल चाल भी जाना। घटना की पुष्टि डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी।