हिमाचल सहित उत्तर भारत में मंगलवार दोपहर 2ः50 बजे भूंकप (Earthquake) के हलके झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.2 आंकी गई है। इसका केंद्र नेपाल में जमीन में 5 किलोमीटर नीचे रहा। भूकंप के झटकों से जानी व माली नुकसान की सूचना नहीं है। जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके करीब एक मिनट तक महसूस किए गए।
भूकंप की तीव्रता: 6.2, समय: 14ः51ः04 आईएसटी और लंबाई : 81.23, गहराई: 5 किलोमीटर, स्थान : नेपाल। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने भूकंप से जुड़ी जानकारी एक्स पर शेयर की है।