भारत में कोरोना के 20 हज़ार 557 मामले आये सामने…….

Spread the love
20 thousand 557 cases of corona were reported in India

देश में कोरोना वायरस का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना तौर पर आंकड़ा 15-16 हजार के पार दर्ज हो रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 हजार 557 नए मामले दर्ज हुए। वहीं, इस दौरान 44 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के बाद अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 46 हजार 323 हो गई है। वहीं, देश में कोरोना के कुल आंकड़े पर नजर डालें तो अब ये संख्या बढ़कर 4 करोड़ 39 लाख 59 हजार 321 हो गई है।

       

इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों का कुल आंकड़ा 5 लाख 26 हजार 211 हो गया है। बीते दिन के आंकड़ों से तुलना करें तो आज का आंकड़ा कल की संख्या से अधिक है। बीते दिन देश में 18313 मामले दर्ज हुए थे। इस अवधि के दौरान 57 लोगों की जान चली गई है।