भारत जोड़ो यात्रा की आज पहली वर्षगांठ है जिसमे राहुल गांधी ने 45000 किलोमीटर की यात्रा कर देश जोड़ने के लिए यात्रा की थी। भारत जोड़ो यात्रा के सोलन जिला समन्वयक विनोद सुल्तानपुरी ने बताया कि अब ये यात्रा गांव स्तर तक जाने वाली है और जमीनी स्तर पर संवाद कर लोगों से उनकी समस्याएं और एकता के लिए ये जिले के हर ब्लॉक तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि छोटी मानसिकता और भाई को भाई से लड़ाना,जातिवाद , सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ एक जुटता से घर घर तक पहुंचेगी। यात्रा का मकसद लोगों तक पहुंचना ही नही बल्कि लोगों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना और उसका निदान करना है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर सभी महासचिव, मंत्री,विधायक इसका स्वरूप बनाएंगे और लोगों तक पहुंचने के लिए सभी की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार तो काम कर रही है बल्कि केंद्र से कोई सहायता नही मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि जो लोग भूमिहीन है उनके लिए नया स्थान देंगे। सरकार हर संभव सहायता कर रही है और जो वायदा लोगो से किया है उसे जरूर पूरा करेंगे जिसको लेकर जल्द ही कैबिनेट की बैठक होगी जिस पर इस पर चर्चा होगी।