भाजपा व कांग्रेस की दोनों नेत्रियां उम्मीदवार 21अक्तूबर को करेंगी नामांकन

Spread the love

21 अक्तूबर को भाजपा की रीना कश्यप व कांग्रेस प्रत्याशी दयाल प्यारी प्रातः 11 बजे रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम कार्यालय सराहां पहुंचकर अपना नामांकन करेंगे। इस दौरान भीड़ जुटाने के लिए भी होड़ रहेगी। भाजपा ने 5 हजार कार्यकर्ताओं के नामांकन में शामिल होने की तैयारी की है तो इतने ही कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस भी नामांकन दाखिल करेगी। तो वह्नी माकपा के आशीष कुमार व् राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के सुशील भृगु भी नामांकन करेंगे।

मसलन सराहाँ में कल हजारों कि संख्या में इन पार्टियों के कार्यकर्त्ता शामिल होंगे। हालाँकि अभी तक आम आदमी पार्टी ने कोई भी उम्मीदवार पच्छाद से घोषित नहीं किया है। ऐसे में लोंगो में यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है कि अभी सभि के उम्मीदवारों कि घोषणा हो चुकी है लेकिन आम आदमी पार्टी भी यहाँ पर उम्मीदवार घोषित करने क्यों देरी कर रही है.