BJP की केंद्रीय चुनाव समिति ने मंगलवार को चार प्रदेश में विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रत्याशी तय कर दिए है। हिमाचल प्रदेश में भी छह विधानसभा सीटों पर टिकट अनाउस कर दिए गए है। सभी टिकट चार दिन पहले BJPजॉइन करने वाले कांग्रेस के पूर्व विधायकों को दिए गए है। धर्मशाला विधानसभा से चार बार के विधायक सुधीर शर्मा को BJP ने प्रत्याशी बनाया है। सुजानपुर से तीन बार से MLA राजेंद्र राणा,लाहौल स्पीति से दो बार के विधायक रवि ठाकुर, बड़सर से तीन बार से MLA इंद्रदत्त लखनपाल, कुटलैहड़ से देवेंद्र कुमार भुट्टों और गगरेट चैतन्य शर्मा को टिकट दिया गया है। BJP हाईकमान ने लाहौल स्पीति से दिग्गज नेता एवं दो बार के मंत्री रामलाल मारकंडा और कुटलैहड़ से पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर का टिकट काट दिया है।