अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ संजय कुमार धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल भरमौर के अंतर्गत भारी बर्फबारी से प्रभावित हुए सभी संपर्क मार्गों को आवागमन के लिए बहाल कर दिया गया है । भरमौर मंडल के तहत कुल 43 विभिन्न संपर्क सड़कों के तहत 41 सड़कों में वाहनों की आवाजाही को सुचारू कर दिया गया है ।
विद्युत व्यवस्था और पेयजल योजनाओं की जानकारी देते हुए डॉ संजय कुमार धीमान ने बताया कि भरमौर मंडल के तहत कुल 143 विभिन्न पेयजल योजनाओं में से 137 पेयजल योजनाओं को बहाल कर दिया गया है जबकि भारी बर्फबारी से प्रभावित 6 विभिन्न पेयजल योजनाओं को बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है ।
उन्होंने यह भी बताया कि उपमंडल में स्थापित 155 विद्युत ट्रांसफार्मर में से 151 ट्रांसफार्मर के माध्यम से विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से प्रदान की जा रही है इसी तरह 4 ट्रांसफार्मर को सुचारू करने का कार्य जारी है ।
उन्होंने बताया कि मौसम विभाग द्वारा ज़िला में बर्फबारी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है । उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा है कि लोग एहतियात रखें और बेवजह आवागमन ना करें ।