जिला पुलिस बद्दी के ढेला पंचायत के कोंडी गांव में कीर्तन मंडली का एक सदस्य डीजे पर नाचते-नाचते बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में उसे निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृ#त घोषित कर दिया। मृ#तक की पहचान 41 वर्षीय कृष्ण पुत्र गफूर खान निवासी मछलीकलां (खरड़) पंजाब के रूप में हुई है।जानकारी के मुताबिक, कृष्ण सोमवार तड़के करीब तीन बजे अपने साथियों के साथ कोंडी गांव में मेहर सिंह के घर पर डीजे पर चल रहे भजनों पर नाच रहा था। नाचते-नाचते अचानक वह चक्कर खाकर नीचे गिर गया और सिर पकड़ने लगा। जब तक साथियों ने उसे उठाया तब तक वह बेहोश हो गया। उसे तुरंत किशनपुरा के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया।
यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृ#त घोषित कर दिया। उधर, मानपुरा के थाना प्रभारी ने बताया कि नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद श#व को उसके भाई और पत्नी को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।