बुजुर्ग का ATM बदल 74 हजार हड़पने वाला हमीरपुर का युवक जीरकपुर से गिरफ्तार

Spread the love

सिरमौर पुलिस ने शहर में बुजुर्ग का एटीएम बदलकर 74 हजार हड़पने वाले हमीरपुर के युवक को गिरफ्तार करने में शानदार उपलब्धि दर्ज की है। विला राऊंड के रहने वाले आनंद भटनागर ने 23 अप्रैल को शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके मुताबिक अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा के एटीएम से कार्ड को बदल दिया गया था। एटीएम कार्ड को अंकित चौहान के नाम के किसी व्यक्ति से बदल दिया गया। बाद में 74 हजार की निकासी की गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सिरमौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। सीसी फुटेज को खंगाल कर कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर की बड़सर तहसील के निखिल ठाकुर तक पहुंची। आरोपी को पंजाब के जीरकपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। अदालत ने आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।

हालांकि, स्पष्ट नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि शातिरों द्वारा एटीएम कार्ड बदलने को लेकर बुजुर्गों को निशाने पर रखा जा रहा था। इसी तरह के कुछ अन्य मामलों से भी पुलिस जल्द पर्दा उठा सकती है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने पुष्टि करते हुए कहा कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल सावधानी से किया जाना चाहिए। सोशल मीडिया में अपरिचित लिंक क्लिक नहीं किए जाने चाहिए। अजनबी से बुजुर्गों को एटीएम में राशि निकलवाने के दौरान बातचीत से बचना चाहिए।