बिलासपुर 7 मार्च – सहायक अभियंता विद्युत उप मंडल-2 ने उपमंडल न-2 के सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक अपने बिल जमा नहीं करवाए है वे सभी उपभोक्ता 25 मार्च से पूर्व अपने विद्युत बिल उपमंडल न-2 बिलासपुर में जमा करवा दें। उन्होंने बताया कि बिल जमा न करवाने की परिस्थिति में उपभोक्ता की विद्युत आपूर्ति बिना किसी सूचना के अस्थाई रूप से काट दी जाएगी।