बिलासपुर 5 मार्च:- अतिरिक्त उपायुक्त तोरूल रवीश ने बताया कि उपायुक्त कार्यालय परिसर में स्थित उपायुक्त कार्यालय कैंटीन (जलपान गृह) की 1 अप्रैल, 2022 से 31 मार्च, 2023 तक के लिए नीलामी 24 मार्च को 3ः30 बजे अतिरिक्त उपायुक्त के कार्यालय में की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बोलीदाता को 20 हजार रुपये बतौर ब्याना राशि 24 मार्च को 10 बजे से 12 बजे तक नगर रूप से कार्यालय में लघु बचत शाखा में जमा करवानी आवश्यक है। जमा करवाई गई राशि हकदाता के अतिरिक्त सभी बोलीदाता को लौटा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बोली की अन्य शर्ते बोली आरम्भ होने से पूर्व सुना दी जाएंगी। उपायुक्त बिलासपुर को बिना कारण बताए बोली रद्द करने का पूरा अधिकार होगा।