बिलासपुर शहर के डियारा सेक्टर वार्ड नंबर 10 में मंगलवार सुबह एक मकान में अचानक आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण घर में हुए शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है।
सुबह धुआं उठता देख परिजनों और स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हालांकि, आग बुझने तक घर में रखा अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था। घटना में हजारों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
आगजनी की इस घटना में पीड़ित परिवार की पहचान विमला देवी, मकान नंबर 22-ए, वार्ड नंबर 10 के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय पर अग्निशमन दल नहीं पहुंचता, तो नुकसान और गंभीर हो सकता था। प्रशासन ने घटनास्थल का जायजा लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।