प्रारम्भिक शिक्षा विभाग सोलन द्वारा राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन में एक कार्यक्रम में बाल विज्ञान सम्मेलन तथा राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। यह जानकारी आज यहां उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सोलन दीवान चन्देल ने दी। इस अवसर पर उप निदेशक उच्च शिक्षा सोलन जगदीश नेेगी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। जगदीश नेगी ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा बाल प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान करने तथा उनकी प्रतिभा को तराशने के उद्देश्य से नियमित अन्तराल पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। इनके माध्यम से युवा पीढ़ी को जटिल विषयों को समझने और अपनी जिज्ञासा का समाधान प्राप्त करने में भी सहायता मिलती है। बाल विज्ञान सम्मेलन और राष्ट्रीय गणित दिवस युवाओं के लिए इस दिशा में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में बाल विज्ञान सम्मेलन के तहत आयोजित ऑनलाईन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इसके तहत जिला के कण्डाघाट, कसौली, अर्की, नालागढ़ और सोलन उपमण्डल के बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। उप निदेशक उच्च शिक्षा सोलन जगदीश नेेगी और उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सोलन दीवान चन्देल ने सभी विजेताओं का बधाई दी। कार्यक्रम में जिला बाल विज्ञान सम्मेलन में उत्तीर्ण हुए सांईस कांग्रेस से प्रकृति, अनुषा, रूशिल व सत्यम अग्रवाल, सैंट ल्यूक्स विद्यालय सोलन से पलक, स्पर्श व कर्ण, गुरूकुल विद्यालय सोलन से अंजनी और अंजली, जीएवी से लक्ष्य, रागिनी एवं अदिति, एमआरए डीएवी सोलन से प्रभुति, अनुष्का और महिका, पाईनग्रोव स्कूल सुबाथु से युवराज, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटला से सृष्टि तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोलन से ख्याति को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता में निजी विद्यालय श्रेणी में विजयी रहे जीएवी के लक्ष्य, एमआरए डीएवी सोलन से वाणी और एपीएस डगशई से प्रेमराज को सम्मानित किया गया। सरकारी विद्यालय श्रेणी से राजकीय उच्च पाठशाला गलानग की महक, राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुबाथु के सागर तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोजनगर के तनुष गर्ग को सम्मनित किया गया। कार्यक्रम में बाल विज्ञान सम्मेलन के इवेलुएटर को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अर्थ जस्ट इको सिस्टम संस्था द्वारा मशरूम की विभिन्न किस्मों पर आधारित प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला उप शिक्षा अधिकारी सोलन संजीव ठाकुर, राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन के प्रधानाचार्य विपेन्द्र कालटा, राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन की प्रधानाचार्य लक्ष्मी श्याम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घईघाट के प्रधानाचार्य अनिल बाली, नोडल अधिकारी उच्च शिक्षा राज कुमार पराशर, प्रारम्भिक शिक्षा सोलन के विज्ञान परामर्शदाता अमरीश शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं छात्र उपस्थित थे।