बागी बाजार से नारकंडा की ओर जा रही एक ऑल्टो कार (HP-64-7845) सड़क से नीचे गिर जाने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार पांच लोग घायल हो गए। यह हादसा रविवार की शाम करीब 6:35 बजे पेश आया। घटना को लेकर कोटखाई थाने में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है।मामला बागी निवासी दिनेश रोठा पुत्र केहर सिंह रोठा के बयान के आधार पर दर्ज हुआ है। दिनेश रोठा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि हादसे के समय वह अपने घर पर थे, तभी उन्होंने बागी बाजार-नारकंडा मार्ग पर एक वाहन को सड़क से नीचे गिरते हुए देखा। उन्होंने तुरंत अपने मजदूरों के साथ मौके पर पहुंचकर देखा कि ऑल्टो कार (HP-64-7845) दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। कार में दो महिलाएं और तीन पुरुष घायल अवस्था में पाए गए, जबकि चालक सीट पर बैठे एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। इसके बाद तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।कार दुर्घटना में कदल पुत्र गीता राम निवासी गांव मझाठ डा. मझाठ तहसील अर्की जिला सोलन व उम्र- 23, चेतन पुत्र स्व. राजेश गांव कुनिहार डा. व तहसील अर्की जिला सोलन व उम्र- 21, पलक पुत्री राम स्वरुप निवासी दावता डा. मलेटा तहसील कसौली जिला सोलन व उम्र- 21, पारुल पुत्री आन्नद निवासी डुमहैर डा. वाकनाघाट तहसील कण्डाघाट जिला सोलन व उम्र-19, हर्ष पुत्र श्रई नरपत निवासी भूमती डा. जाबती तहसील अर्की जिला सोलन व उम्र-21 बराए इलाज सीएच ठियोग लाए थे। जिन्हें आगामी उपचार हेतु आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।मृतक सूरज पुत्र ज्ञान चंद, निवासी बंदला, डाकघर छावशा, तहसील कंडाघाट, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश, आयु 20 वर्ष।