चंबा -राजकीय सहस्त्राब्दी बहुतकनीकी संस्थान चंबा में आज वन महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर उप अधीक्षक पुलिस स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो चंबा अजय कपूर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस दौरान अजय कपूर ने फलदार पौधा रोपित किया ।
पौधारोपण करने के उपरांत उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को मिलजुलकर अधिक सेेे अधिक पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पृथ्वी पर जितने अधिक पेड़ पौधे होंगे उतना पर्यावरण स्वच्छ रहेगा और पर्यावरण प्रदूषण को रोकनेे में भी मदद मिलेगी ।
संस्थान के प्रधानाचार्य पुनीत महाजन ने बताया कि संस्थान परिसर में करीब 50 फलदार ,औषधीय और सजावटी पौधे रोपे गए हैं।
इस अवसर पर संस्थान के विभागाध्यक्ष कंप्यूटर साइंस ईला परमार ,प्राध्यापक रजनी बड़ोतरा,
मृकुलेश शर्मा ,गुंजन पाठक , कार्यशाला अनुदेशक ओंकार सिंह और छात्र व छात्राओं ने भी पौधारोपण में योगदान दिया।
Post Views: 127