बिलासपुर 10 सितम्बर:- उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि श्री नैना देवी जी विधानसभा के सदर उपमण्डल में 12 सितम्बर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुखाला के प्रागंण में बहुउद्देशीय परियोजना और ऊर्जा मंत्री सुख राम की अध्यक्षता में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया जनमंच में ग्राम पंचायत नम्होल, घ्याल, पंजैलखुर्द, सिकरोहा, निहारखन बासला, कोटला, स्योहला और जुखाला के लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा। उन्होने बताया कि इन पंचायतों में प्री जनमंच शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें 8 सितम्बर को नम्होल, घ्याल, पंजैलखुर्द, सिकरोहा तथा 9 सितम्बर को निहारखन बासला, कोटला, स्योहला, जुखाला में प्री जनमंच शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें कुल 115 आवेदन प्राप्त हुए, 37 इंतकाल, 47 हिमाचली प्रमाण पत्र, 33 आय प्रमाण पत्र तथा 31 जाति प्रमाण पत्र बनाए गए।
उन्होंने बताया कि प्री जनमंच शिविरों में लोगों की समस्याओं को सुना गया और मौके पर अधिकारियों द्वारा उनका समाधान भी सुनिश्चित किया गया तथा विभिन्न विभागों के माध्यम से लोगों के कल्याणार्थ चलाई जा रही सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक किया गया।
उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम में हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसुचित जाति एवं जन जाति प्रमाण पत्र, आमदनी प्रमाण पत्र, राजस्व रिकार्ड (एक्स मुसावी के अलावा) की नक्ल, बागवानी कार्ड आदि के अलावा विधवा एवं वृद्धावस्था पेंशन, मकान की मुरम्मत हेतु आर्थिक मदद, विधिक सहायता, बन्दूक या वाहन चालक लाईसैंस को जारी करने हेतु दस्तावेजी प्रक्रिया तथा लाईसैंस नवीनीकरण, जमीन का इन्तकाल, जन्म तथा मृत्यु पंजीकरण, राशन कार्ड बनवाने व नवीनीकरण आदि विभिन्न प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।