बस का इंतजार कर रहे युवक पर गिरा पत्थर, अस्पताल में तोड़ा दम

Spread the love

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर औट थाना क्षेत्र के तहत आने वाले हणोगी पुल के पास एक दुखद हादसा हुआ है। हादसे में बस का इंतजार कर रहे युवक की मौत हो गई है। पहाड़ी से गिरने वाले पत्थर ने 25 वर्षीय युवक शमशानी की जान ले ली। युवक नेपाली मूल का रहने वाला था। पुलिस उसकी असल पहचान तलाश करने में जुटी हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक बचपन से कुल्लू शहर के श्मशान घाट के आसपास अकेला रहता था, इसलिए लोग उसे शमशानी के नाम से जानते थे।

बताया जा रहा है कि शमशानी अपने एक दोस्त के साथ हणोगी आया था और कुल्लू लौटने के लिए बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान पहाड़ी से एक पत्थर सीधे उसके सिर पर आ गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तुरंत नगवाईं अस्पताल ले जाया गया और बाद में कुल्लू रेफर किया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने इस घटना की पुष्टि की है।

वन-वे ट्रैफिक बहाल
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर खोतीनाला के पास एक और समस्या सामने आई है। सड़क पर पलटे ट्रक को अभी पूरी तरह से नहीं हटाया जा सका है। इसे केवल एक तरफ हटाया गया है, जिससे नेशनल हाईवे पर वन-वे ट्रैफिक ही चल रहा है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि मौके पर पुलिस बल तैनात है और पुलिस की निगरानी में वाहनों को गुजरने दिया जा रहा है ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने बताया कि ट्रक को पूरी तरह से हटाने का कार्य जारी है और जल्द ही ट्रैफिक को सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं।