बजट घोषणाओं और कोरोना बंदिशों को लेकर चर्चा संभव…

Spread the love

हिमाचल CM सुक्खू ने आज शाम करीब 5 बजे सचिवालय में कैबिनेट मीटिंग बुलाई है, जिसमें कोरोना बंदिशों, आउटसोर्स कर्मचारियों और मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं को लेकर चर्चा हो सकती है मुख्यमंत्री ने ​​​​​​राज्य में इंडस्ट्रियल निवेश लाने के लिए ​बजट भाषण में इन्वेस्टमेंट ब्यूरो की घोषणा कर रखी है। सिंगल विंडो को बंद करके इन्वेस्टमेंट ब्यूरो की स्थापना की जा रही है। संभव है कि कैबिनेट में आज इस ड्रॉफ्ट को मंजूरी दिलाकर इसकी स्थापना करने की दिशा में सरकार आगे बढ़ेगी। प्रदेश में लगभग 2500 आउटसोर्स कर्मचारी नौकरी से हटाए जा चुके हैं। इससे राज्य के आउटसोर्स कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। इसे लेकर भी आज कैबिनेट में सरकार चर्चा कर सकती है। संभव है कि स्वास्थ्य विभाग में लगे आउटसोर्स कर्मचारियों को 3 महीने की एक्सटेंशन मिल सकती है। हिमाचल में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। 31 दिसंबर को कोरोना मुक्त हो चुके प्रदेश में 1379 एक्टिव केस हो गए हैं। हर रोज बड़ी संख्या में नए केस मिल रहे है। जितने ज्यादा लोगों की जांच की जा रही है, उतने ही अधिक संख्या में केस भी मिल रहे हैं। ऐसे में आज की कैबिनेट में कोरोना की बंदिशों को लेकर भी विचार संभव है।