कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डाक्टर की रेप और हत्या को लेकर बवाल जारी है। महिला डाक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए जूनियर डाक्टरों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी बीच पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने दो दिन का विशेष विधानसभा सत्र बुलाया है। सत्र के आखिरी दिन आज एंटी रेप बिल पेश कर दिया है। इस बिल में दोषियों के लिए 10 दिन के भीतर फांसी देने का प्रावधान है। सरकार ने इस बिल को अपराजिता महिला एवं बाल विधेयक 2024 का नाम दिया है।
क्या है इस बिल में खास
एंटी रेप बिल में रेप और हत्या करने वाले आरोपियों के लिए फांसी की सजा का प्रावधान है।
बिल में चार्जशीट दायर करने के 36 दिनों के भीतर सजा-ए-मौत का प्रावधान है।
21 दिन में जांच पूरी करनी होगी।
अपराधी की मदद करने वालों के लिए 5 साल की कैद का प्रावधान
रेप, एसिड अटैक और छेड़छाड़ जैसे मामलों में टास्क फोर्स लेगी एक्शन
पीड़िता की पहचान उजागर करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन का प्रावधान