फोन पर एक हूटर ने डराया…..

Spread the love

.फोन मे आज एक sms हूटर ने सबको चोंका दिया …..ये sms बार बार Emergency alert : Extreme करके फोन स्क्रीन मे शो हो रहा था….ये sms क्या था……देखिये

दरअसल, कई यूजर्स के फोन पर इमरजेंसी का एक मैसेज आया है। इस मैसेज को भारत सरकार एक अलर्ट सिस्टम को टेस्ट कर रही है, जिसके लिए इस मैसेज को भेजा गया है। यह अलर्ट देशभर के कई यूजर्स के स्मार्टफोन पर आया है। देशभर में बहुत से यूजर्स को इमरजेंसी अलर्ट के नाम से ये मैसेज आया है। इस मैसेज को तेज बीस साउंड के साथ भेजा गया, जो  Emergency Alert: Severe फ्लैश के साथ आया है।