झाड़माजरी स्थित परफ्यूम फैक्ट्री में रविवार को तीसरी मंजिल से मलबे में दो कंकाल बरामद हुए हैं। जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लेकर नालागढ़ अस्पताल में शिनाख्त के लिए भेजा है। वहीं सोमवार को भी फैक्ट्री में सर्च ऑपरेशन जारी है।
जानकारी के अनुसार रविवार शाम परफ्यूम फैक्ट्री में सर्च अभियान चलाया गया था। इसी दौरान तीसरी मंजिल के मलबे से हड्डियों के दो ढांचे मिले। यह कंकाल किसी लापता कामगार के होने का अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नालागढ़ अस्पताल जांच के लिए भेजा है। शिनाख्त न होने पर शवों को डीएनए टैस्ट के बाद फॉरेंसिक जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
पुलिस ने बताया कि फिलहाल दोनों कंकालों को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। डीएनए टैस्ट के बाद शिनाख्त हो पाएगी। मामले को लेकर सोमवार को भी सर्च ऑपरेशन जारी है।