फिर शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, बादल फटने की घटना के बाद रोकी गई थी यात्रा…..

Spread the love

अमरनाथ यात्रा के प्रबंधन में जुटे अधिकारियों ने बताया है कि आधार शिविर से लगभग 2,000 से 3,000 तीर्थयात्रियों को चंदनवाड़ी की ओर जाने की अनुमति दी गई है. उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों के एक नए जत्थे को पहलगाम के नुनवान बेस कैंप से पवित्र गुफा की ओर बढ़ने की अनुमति दी गई है. अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटने की घटना के बाद पिछले दो दिनों से यात्रा रोकी गई थी.

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते अमरनाथ यात्रा बीते दो साल से रद थी, लेकिन इस साल अमरनाथ यात्रा 30 जून को बालटाल मार्ग और पहलगाम मार्ग से शुरू हुई थी. यात्रा के दौरान शुक्रवार शाम को अमरनाथा गुफा के पास बादल फटा था, जिससे अचानक बाढ़ के कारण कई श्रद्धालुओं के कैंप बह गए थे. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक अभी तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग अभी भी लापता चल रहे हैं.