प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भंग की मंडी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी

Spread the love

    

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने चौंकाने वाला कदम उठाते हुए मंडी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को भंग कर दिया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य व प्रदेश मामलों के प्रभारी सांसद राजीव शुक्ला के अनुमोदन के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने यह कार्रवाई की है. प्रदेश कांग्रेस संगठन महामंत्री रजनीश किमटा ने रविवार को यह जानकारी दी.

    

बता दें अगस्त माह में कांग्रेस ने प्रदेश की सात ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों को भंग किया था. इनमें जिला सोलन का कसौली ब्लॉक, हमीरपुर सदर ब्लॉक, जिला कांगड़ा का सदर और सुलह ब्लॉक, सिरमौर का पच्छाद और मंडी जिला के राजेंद्र नगर और सरकाघाट ब्लॉक की कांग्रेस कमेटी शामिल है.