बढ़ती महंगाई और ओपीएस की बहाली की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने आज शिमला में विरोध प्रदेशन किया। इस दौरान पुलिस ने युवा नेताओं के बीच धक्का मुक्ती भी हुई। पुलिस के साथ हुई इस धक्का मुक्की में यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी की टांग में चोट भी लगी है। चोट के चलते भंडारी को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा जहां उनकी टांग में प्लास्टर चढ़ाया गया है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और हिमाचल कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत्त समेत कई नेता निगम भंडारी का हाल जानने अस्पताल पहुंचे।
बता दें कि सोमवार को यूथ कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई और ओपीएस बहाली को लेकर शिमला में विरोध प्रदर्शन और विधानसभा घेराव भी किया। युवा कांग्रेस कार्यकर्तओं ने बेरिगेट फांदकर कर विधानसभा के मुख्य गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ भी झड़प हुई जिसमें युवा कांग्रेस के अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ता घायल भी हुए। इसके अलावा पर्दशन में शामिल हुए कई युवा नेताओं के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है।