प्रकृतिक आपदा मे नहीं की पीड़ित लोगों को मदद ,अब कौन सा मुंह लेकर लोगों से कर रहे वोट की अपील : सुल्तानपुरी

Spread the love

जैसे-जैसे 1 जून नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे हिमाचल प्रदेश में भी राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही है और इसी के चलते अब हर पार्टी के नेता लोगों में जाकर वोट की अपील कर रहे हैं। इसी के चलते शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी द्वारा भी नालागढ़ विधानसभा के क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़ी हलकों का दौरा किया गया जहां पर आधा दर्जन के करीब कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी द्वारा नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया गया और लोगों से वोट की अपील भी की गई। और यहां पर विनोद सुल्तानपुरी यह भी कहते हुए नजर आए की शिमला क्षेत्र की जनता उन्हें चुनकर संसद भेजती है तो शिमला संसदीय क्षेत्र को एक आदर्श संसदीय क्षेत्र बनाने का वह संकल्प लेकर चल रहे है।इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि शिमला संसदीय सीट से भाजपा पिछले 15 सालों से राज करती आ रही है और इन 15 सालों में केंद्र की मोदी सरकार के सांसद शिमला क्षेत्र का विकास करवाने में पूर्ण तौर पर नाकाम रहे हैं और उन्होंने कहा कि पिछली बरसात में आई प्राकृतिक आपदा के कारण इस क्षेत्र में काफी लोगों का नुकसान हुआ था और कई लोगों की मौत भी हो चुकी थी लेकिन भाजपा के सांसद द्वारा प्रभावित इलाकों के लोगों को मदद तो क्या करनी थी उल्टा उनका दुख सुनने भी यहां पर वह नहीं पहुंचे। विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि अगर भाजपा का सांसद चाहता तो यहां पर लोगों को आर्थिक तौर पर केंद्र सरकार से मदद करवाई जा सकती थी और लोगों का जीवन बसर सुधारा जा सकता था लेकिन भाजपा के सांसद ने केंद्र सरकार से अपील तक भी इन लोगों की मदद के लिए नहीं की है और उन्होंने कहा कि अब वह जनता के बीच कौन सा मुंह लेकर वोट मांग रहे हैं।