बैजनाथ पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चरस के साथ 3 सौदागरों को गिरफ्तार किया है और गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में चरस माफिया सक्रिय है और नशा बेचकर युवा पीढ़ी को खराब कर रहा है।
इस सूचना पर मुख्य आरक्षी कृपाल, मानक मुख्य आरक्षी मलकीयत, आरक्षी पंकज व आरक्षी अंकुश धीमान के नेतृत्व में एक टीम गठित कर चौबु पुल पर नाका लगाया गया। नाके के दौरान एक आल्टो गाड़ी को जांच के लिए रोका गया। गाड़ी में 3 लोग (जयसिंहपुर के 2 और सिंबल बैजनाथ का एक) सवार थे।
पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 449 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस टीम ने चरस को कब्जे ले लिया तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया है।