23 जुलाई को पुलिस थाना परवाणु में जिला शिमला कोटखाई निवासी मुदित चौहान ने शिकायत दी थी कि वे सीनियर सेल्स एग्जीक्यूटिव मोक्ष डिस्ट्रीब्यूशन PVT LTD में है और उन्होंने मोबाइल फोन का स्टॉक 20 जून को लॉजिस्टिक्स कंपनी के माध्यम से परवाणु से मंडी भेजा था लेकिन भेजे गए स्टॉक में से 10 स्मार्टफोन मंडी के डिस्ट्रीब्यूटर को कम डिलीवर किए गए जिससे इसे लगभग ₹2,47,376 का नुकसान हुआ था।
इस संदर्भ में इन्होंने उक्त कंपनी को भी अवगत करवाया था लेकिन कम्पनी ने कोई कार्यवाही नही की। उक्त 10 मोबाइल फोन कंपनी की मिलीभगत से गायब हुए थे जिसको लेकर इन्होंने पुलिस थाना परवाणु में मामला दर्ज करवाया था। वहीं पुलिस ने जांच के दौरान तीन आरोपियों सलमान, खुशाल और अंकुर को गिरफ्तार किया है। वहीं कोर्ट में पेश करके उन्हें चार दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है जिनसे गहनता से जांच पुलिस द्वारा की जा रही है गिरफ्तार हुए आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकार्ड के पड़ताल में पुलिस कर रही है।