न्यायिक परीक्षा में सफल न होने पर एक पिता ने अपने तीन साल के बच्चे के साथ कार नहर में उतार दी। शनिवार शाम एक कार को शक्ति नहर में उतते हुए देखा गया, जिनके बारे में जानकारी जुटाए जाने पर पता लगा कि कार में भरत विहार निवासी अर्चित बंसल 32 और राघव बंसल 3 वर्ष सवार थे जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया गया था कि शनिवार शाम को अर्चित अपने बेटे राघव को कार से लेकर कहीं चला गया।
वहीं बताया जा रहा है कि मानसिक अवसाद से जूझ रहे अर्चित बंसल ने कई बार न्यायिक परीक्षा दी थी लेकिन वह इसमे सफल नहीं हो पा रहा था। लगातार असफलताओ के कारण वह काफी तनाव मंे रहने लगे थे। इसी के तहत शनिवार शाम उन्हांेने आत्मघाती कदम उठाते हुए अपने तीन साल के बेटे के साथ चीला शक्ति नहर में कार उतार दी। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की मदद से सुबह से ही अभियान चल रहा है लेकिन खबर लिखे जाने तक पिता-पुत्र एवं कार्य का पता नहीं चल पाया है।