सिरमौर के पांवटा साहिब में सिविल अस्पताल की एक महिला डॉक्टर से अस्पताल में घुसकर एक व्यक्ति द्वारा दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है।
![]()
जानकारी के मुताबिक पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रिचा उपाध्याय ने बताया कि वह पिछली रात अपनी ड्यूटी दे रही थी तभी एक व्यक्ति ने आकर जोर-जोर से उन पर चिल्लाना शुरू कर दिया और एमएलए द्वारा उनकी बदली करवाने के लिए धमकी देने लगा।
डॉक्टर ऋचा का कहना है कि जिस समय वह व्यक्ति उनकी केबिन में आया तो व्यक्ति ने शराब पी रखी थी और वह उन्हें क्रिटिकल मरीज देखने में बाधा उत्पन्न कर रहा था। स्टाफ नर्स और सिक्योरिटी गार्ड्स की भी बात नहीं सुन रहा था जिसके चलते अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
![]()
