पांवटा साहिब में 13.175 किलोग्राम भुक्की के साथ आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

डिटेक्शन सेल पांवटा साहिब की टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए 13.175 किलोग्राम भुक्की बरामद की है। यह कार्रवाई 13 सितंबर 2025 को लाल ढाग के पास की गई।

पुलिस के अनुसार, तलाशी के दौरान उसके कब्जे से भारी मात्रा में भुक्की बरामद की गई। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान अंकुश पुत्र परवीन निवासी अमृतसर (पंजाब) के रूप में हुई है।

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि नशे के नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं का भी खुलासा किया जा सके।