पांवटा साहिब में हरियाणा नंबर कार से नशीले कैप्सूल व गोलियों की खेप बरामद, दो गिरफ्तार

Spread the love

स्पेशल डिटेक्शन टीम सब-डिवीजन पांवटा साहिब ने नशा तस्करी के खिलाफ एक और सफलता हासिल करते हुए नशीले कैप्सूल और गोलियों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। टीम ने बुधवार की देर रात बहराल चैक पोस्ट से आगे एक मोड़ पर नाकाबंदी के दौरान हरियाणा नंबर की एक कार से यह खेप पकड़ी है।

जानकारी के अनुसार टीम ने संदिग्ध गाड़ी (HR 51BS-9267 Datson Go, सलेटी रंग) को रोका, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। तलाशी के दौरान गाड़ी की पिछली सीट के नीचे रखे एक नीले रंग के बैग से 4,560 Proxiohm-Spas नशीले कैप्सूल और 3,000 Alprazolam टैबलेट्स बरामद की गईं।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान चालक अर्जुन (35), पुत्र रामअवतार, निवासी मकान नंबर 17, शिवपुरी कॉलोनी, यमुनानगर (हरियाणा), राहुल कपुर (35), पुत्र विनोद कपुर, निवासी मकान नंबर 321, मॉडल कॉलोनी, यमुनानगर (हरियाणा) के तौर पर हुई है।

दोनों के विरुद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। वीरवार को दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।