सोलन ज़िले के परवाणू में वीरवार को देर शाम हरियाणा रोडवेज की बस पलटने से खलबली मच गई। यह बस शिमला से चंडीगढ़ जा रही थी इस बीच परवाणू में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिससे कोई जानी नुक्सान तो सामने नहीं आया लेकिन चंद लोगों को मामूली चोटें आने की जानकारी हासिल हुई है। अच्छी बात यही है कि किसी जान का नुक्सान नहीं हुआ है।
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी दयाराम ने बिग स्टोरी को बताया है कि हरियाणा रोडवेज की बस शिमला से चंडीगढ़ जा रही थी जिसमे 25 के करीब सवारियां मौजूद थी। परवाणू के TTR मोड पर जब यह बस पहुंची तो अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमे लगभग 6 लोगों को चोटें आई हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। साथ ही ड्राइवर के खिलाफ मुकद्दमा बनाया गया है क्योंकि बस तेज़ गति से चल रही थी।


