परवाणू पुलिस ने पकड़ा अवैध लकड़ी से भरा कैंटर

Spread the love

 परमाणु पुलिस ने खड़ीन में नाकाबन्दी  के दौरान तूनी व शीरष से लदा एक कैन्टर जब्त किया है।  चालक  को हिरासत मे ले लिया गया है । सोलन के एसपी गौरव सिंह ने बताया की  गुरुवार की रात्री  परमाणु पुलिस थाना की एक टिम खड़ीन में नाकाबन्दी  करके  आने जाने वाले वाहनो की तलाशी ले रही थी। इसी दौरान कामली खड़ की तरफ आ रहे एक कैन्टर न० एच०आर०-45ए-9112 को चैकिंग के लिये रोका  गया । जिसे  चालक सतनाम सिंह पुत्र श्री जगतार सिंह निवासी गांव गुरुद्वारा रोड़ पिंजौर तह० कालका जिला पंचकुला हरियाणा चला रहा था । चैकिंग के दौरान उक्त कैन्टर से 42 Logs/ (गेलियां) लकड़ी किस्म तूनी व शीरष ब्रामद हुई । उपरोक्त लकड़ियों को परिवहन करने के बारे में चालक सतनाम सिंह कोई भी वैध कागजात पेश पुलिस न कर सका।  जिस पर थाना परवाणू में 24 मई को अभियोग अधीन धारा 41,42 भारतीय वन अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है। जांच के दौरान उक्त वाहन कैन्टर / ट्रक को कब्जा पुलिस में लिया गया । उक्त आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है । मामले का अन्वेषण जारी है ।