थाना गगरेट के तहत एक गांव की महिला ने अपने पति पर हाथ-पांव बांधकर अप्राकृतिक संबंध बनाने की शिकायत दर्ज करवाई है। साथ ही मारपीट करने के भी आरोप जड़े हैं।
पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं आगामी कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि शादी को 20 वर्ष हो चुके है। मेरा पति मिस्त्री का काम करता है।
महिला का आरोप है बीती रात पति घर आया, तो मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं मेरे दुपट्टे से मेरे हाथ व पैर बांध दिए और मेरे साथ मारपीट करने लगा। महिला का कहना है कि पति ने मेरे से जबरदस्ती अप्राकृतिक संबंध भी बनवाए। एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।