डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी का देहांत होने के कारण वे इस बार विधानसभा सत्र में उपस्थित नहीं हो पाएंगे. मुकेश अग्निहोत्री के विभागों से जुड़े सवालों का जवाब देने के लिए तीन मंत्री अधिकृत किए गए हैं.
हिमाचल में डिप्टी सीएम के विभाग तीन मंत्रियों को: हर्षवर्धन को जल शक्ति, रोहित को भाषा कला और
धर्माणी को ट्रांसपोर्ट का दायित्व
इसलिए अगले कुछ दिन तक तीन अन्य मंत्री देखते रहेंगे उनके विभाग।