विजिलेंस ने पंजाब के दो विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर साढ़े तीन लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किए हैं। इनमें राकेश चावला निवासी फरीदकोट पंजाब, पुनीत कुमार निवासी बरनाला पंजाब शामिल हैं। राकेश बाबा फरीद यूनिवर्सिटी पंजाब और पुनीत केंद्रीय विवि बठिंडा में तैनात हैं। विजिलेंस ने आरोपियों के खिलाफ पीसी एक्ट की धारा 13(2) के तहत मामला दर्ज कर पैसे-कार कब्जे में ले लिए हैं। फार्मेसी काउंसिल इंडिया ने प्रोफेसरों को पालमपुर के श्री साई विवि के साई स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के निरीक्षण के लिए भेजा था।प्रोफेसर फार्मेसी कोर्स शुरू करने के संबंध में रिपोर्ट तैयार कर जब वापस जा रहे थे तो देहरा के रक्कड़ में नाके पर विजिलेंस ने उन्हें पकड़ लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी पूछताछ के लिए 14 तक रिमांड पर लिए गए हैं। साढ़े तीन लाख रुपये कहां से आए और किसके हैं, इसके बारे में प्रोफेसर कुछ बता नहीं रहे हैं। अभी तक की जांच में सिर्फ यह पता चला िक पालमपुर की एक ब्रांच से ये पैसे निकाले गए हैं। विजिलेंस को शक है कि पैसे विवि को गैरकानूनी तरीके से फायदा पहुंचाने के उद्देश्य की पूर्ति की एवज में प्राप्त किए गए हैं। पंजाब स्थित दो विवि के प्रोफेसरों को साढ़े तीन लाख के साथ गिरफ्तार किया गया है। नकदी-कार कब्जे में लिए गए हैं। प्रोफेसर पैसों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं। जांच में पता चला कि पैसे पालमपुर की एक ब्रांच से निकाले गए हैं